Posts

Showing posts from May, 2025

ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित

Image
  श्यो पुर, 10 मई 2025 — कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा हाल ही में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पटवारियों ने ग्रामीणों के समक्ष राजस्व संबंधी आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत कीं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती प्रेमलता पाल ने बताया कि निर्देशों के अनुसार, ग्राम दोर्द में विशेष रूप से बी-वन का वाचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारियों ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और उनके राजस्व संबंधी अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्यवाही से ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्रामीणों का विश्वास शासन में मजबूत होगा। जिला प्रशासन आगे भी इसी तरह की गतिविधियों को जारी रखते हुए ग्रामीण विका...