कलेक्टर द्वारा सडक निर्माण विभागो के अधिकारियों के साथ भ्रमण कौशलपुर, तलावडा एवं राडेप मार्गो को पीएमजीएसवाय में शामिल करने के निर्देश पराली फ्री डिस्ट्रीक्ट बनाने के लिए किसानों से चर्चा भी की
श्योपुर, 14 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा सडक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम कौशलपुर, माधोराजपुरा, तलावडा आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान अजापुरा-आवदा मार्ग से कौशलपुर-माधोराजपुरा तथा कौशलपुर-माधोराजपुरा से तलावडा तथा तलावडा से राडेप तक कच्ची सडक को पीएमजीएसवाय योजना में लेकर पक्की बनाये जाने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय श्री सतेन्द्र चौहान को दिये।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर कौशलपुर, माधोराजपुरा एवं तलावडा में क्षेत्रीय किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि अगले साल तक श्योपुर को पराली फ्री डिस्ट्रीक्ट बनाने के लक्ष्य में सभी सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होने किसानों को डंठल से भूसा बनायेगे-श्योपुर को पराली फ्री बनायेगे का स्लोगन देते हुए प्रेरित किया। चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि डंठल से भूसा बनाने के लिए बेलर मशीन क्रय करने वालों को शासन के माध्यम से सबसिडी दी जायेगी तथा बैंक के माध्यम से फायनेंस कराने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान उन्होने ग्राम तलावडा में सोसायटी द्वारा वितरित खाद्यान के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही सोसायटी के माध्यम से मिल रहे रासायनिक उर्वरक की जानकारी भी ली। किसानों ने बताया कि उन्हें सोसायटी के माध्यम से खाद मिल रहा है। इसी प्रकार ग्राम कौशलपुर, माधोराजपुरा में महिलाओं से चर्चा के दौरान लाडली बहना योजना के तहत मिल रहे लाभ के संबंध में चर्चा की गई। महिलाओं ने बताया कि गांव में सभी को योजना के तहत 1250 रूपये प्रतिमाह राशि प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विष्णु भगवान अग्रवाल, पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक सतेन्द्र चौहान, आरईएस एसडीओ पंकज राजपूत, नायब तहसीलदार पाण्डोला दर्शन लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment