मुक्तिधाम के लिए भूमि दर्ज करने का आदेश पारित



श्योपुर, 28 जनवरी 2025

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 237(1)(ग) के तहत ग्राम पांचो तहसील वीरपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 563/5 रकबा 0.209 हेक्टयर में से 0.052 हेक्टयर भूमि की नोईयत परिवर्तन करते हुए मरघट हेतु दर्ज किये जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण