प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के तीन खिलाडी जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में चयनित श्योपुर,

 


श्योपुर, 08 मार्च 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल संबंधी गतिविधियां संचालित है, इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के तीन छात्र विजय शर्मा, सुनील शर्मा एवं हर्ष यादव का वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो पुरुष प्रतियोगिता के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी आगामी हफ्ते में विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में करेंगे। ज्ञात रहे कि तीनों खिलाड़ी दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में ग्वालियर चंबल संभाग की ओर से महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं तथा विजय शर्मा का चयन लगातार तीसरी बार जीवाजी विश्वविद्यालय की खो खो पुरुष टीम में हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डी राठौर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विपिन बिहारी शर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ मनु प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा खिलाड़ियों शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण