थाईलैण्ड में गोल्ड जीतने वाली बेटी को कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं वल्ड एविलिटी र्स्पोटस यूथ गेम्स की 100 एवं 200 मीटर दौड में रही विजेता

 


श्योपुर, 12 दिसंबर 2024

थाईलैण्ड में 100 एवं 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतने वाली श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया को कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने मिठाई खिलाकर एशियन गेम्स 2025 में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीएफओ श्री आर थिरूकुाराल भी मौजूद रहे। गोल्ड जीतकर वापस अपने वतन लौटी कनक भदौरिया द्वारा आज अपने कोच श्री मुजीब खान के साथ कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल से भेंट की गई। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य के रूप में कनक भदौरिया ने 100 एवं 200 मीटर दौड स्पर्धा में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड को 32.94 सैकेण्ड में पूर्ण किया था। 

उल्लेखनीय है कि पैरा ओम्लपिक खेलो के इतिहास में मध्यप्रदेश को पहली बार यह गोल्ड मेडल मिला है। थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य कनक भदौरिया का चयन 100 एवं 200 मीटर दौड के लिए मध्यप्रदेश की पैरा ओलम्पिक समिति के चेयरमैन डॉ इनाम खान द्वारा किया गया था। सेरेबल पॉल्सी दिव्यांग के लक्षण के आधार पर माह नंवबर में कनक ने नेशनल एथोलेटिक्स गेम्स गुजरात में भाग लिया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस के लिए चुना गया था। 5 दिसंबर को थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने 100 एवं 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे