जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे



 जिले के 14 मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी में 3-3 नामों पर हुई चर्चा, बूथ अध्यक्षों से 12 दिसंबर को रायशुमारी करेंगे


श्योपुर। संगठन पर्व के अंतर्गत जिले में बूथ समिति गठन पूर्ण होने के बाद अब जिले के 14 मंडल अध्यक्षों के लिए भाजपा जिला मुख्यालय पर संगठन जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व सांसद आलोक संजर सहप्रभारी डॉ गोपाल आचार्य और परीक्षित धाकड़ निर्वाचन सहयोगी महामंत्री शशांक भूषण और अरविंद सिंह जादौन की उपस्थिति में वन टू वन रायशुमारी की गई


श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण से मंडल अध्यक्ष के लिए अपनी राय के रूप में तीन-तीन ना मांगे सभी ने अपना मत रखा। प्रदेश संगठन एवं श्योपुर जिला निर्वाचन अधिकारी  के निर्देश पर जिले में 12 दिसंबर को सभी 14 मंडलों में मंडल निर्वाचन अधिकारी पहुंचेंगे वहां पर बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष हेतु रायशुमारी करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने बताया कि श्योपुर जिले में पूर्व में 9 मंडल थे अब विस्तार करते हुए जिले में पांच नए मंडल इस प्रकार बनाए गए हैं श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे।



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने बताया कि रायशुमारी में मंडल में निवासरत भाजपा प्रदेश पदाधिकारी पूर्व सांसद पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नगरपरिषद अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, वर्तमान और पूर्व मंडल अध्यक्ष  से तीन-तीन नाम लिखित में बंद लिफाफे में लिए और रायशुमारी की गई। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने दी

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण