गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-कलेक्टर 24 जनवरी को होगी फुल ड्रेस रिर्हसल



श्योपुर, 31 दिसंबर 2024

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 24 जनवरी को फुल डेªस फाइनल रिर्हसल आयोजित होगी। 

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में प्रातः 09 बजे से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये, जिन अधिकारियों को आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां सौपी गई है, वे अपने दायित्वो को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले ध्वजारोहण की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जायें। शासकीय कार्यालयो में साफ-सफाई सुनिश्चित की जायें तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे सभी स्टॉफ के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। इसके साथ ही पूर्व से ही सभी कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक रोशनी की जायें। 

एक घंटे के होगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान एक घंटे के अतंराल के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे, इसके लिए 20 स्कूलों का चयन किया जाये, जिसमें से 10 स्कूलों की प्रस्तुतियां चयनित की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होगे। इसी प्रकार विभिन्न विभागो द्वारा विजन- 2047 की थीम पर आधारित झांकियो का प्रदर्शन किया जायेगा, इसके लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी रहेगे।  

उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी होगे सम्मानित

 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी एवं अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि इसकी संख्या सीमित रहेगी, जिन भी कर्मचारियों को पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जायें, उनके बारे में कार्य की उत्कृष्टता के बारे में टिप्पणी अंकित करनी होगी। 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन एवं  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे