निक्षय मित्र बने कलेक्टर, 5 क्षय रोगियों की ली जिम्मेदारी 78 रोगियों को उपलब्ध कराई जायेगी पोष्टिक खाद्यान किट समय सीमा की बैठक आयोजित
श्योपुर, 31 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान 5 क्षय रोगियों को पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एसडीएम मनोज गढवाल द्वारा भी 5-5 क्षय रोगियों के लिए किट प्रदाय करने हेतु सहयोग किये जाने का दायित्व लिया गया।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अपील पर क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य अधिकारी भी निक्षय मित्र बनें तथा कुल 78 क्षय रोगियों को किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत श्योपुर जिले को टीबी मुक्त करने के लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाये जा रहे है। इसके तहत स्वयंसेवी रूप में निक्षय मित्र बनने की योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट हेतु सहयोग राशि प्रदान कर सकता है, एक माह की किट के लिए 700 रूपये की राशि प्रदाय करनी होती है। इसी क्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज बैठक के दौरान निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए 5 क्षय रोगियों को किट प्रदान करने हेतु साढे तीन हजार रूपये की राशि प्रथम मास के लिए सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार को प्रदान की गई। उनके द्वारा हर माह यह राशि प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार रोगी को खाद्यान किट 6 महीने तक उपलब्ध कराई जाती है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग द्वारा अधिक से अधिक सेम्पल लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रभावी नियंत्रण किया जायें। शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालों को प्रोत्साहित किया जायें तथा मिलावटियों पर कडी कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि नियमित रूप से नमूने लिये जाये इस दौरान फूड विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों को भी साथ रखा जायें। आवश्यकता पडने पर पुलिस बल को भी टीम में शामिल कर कार्यवाही की जायें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की गई।
Comments
Post a Comment