संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

 

श्योपुर, 23 दिसंबर
2024

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस योजना में उद्योग इकाई स्थापित करने के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार सेवा इकाई स्थापना के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक ऋण लिये जा सकते है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला श्योपुर ने बताया कि उद्योग जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग इसी प्रकृति की अन्य परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण लिया जा सकता है। सेवा इकाई के तहत ब्यूटीपार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर, किराना व्यवसाय, कपडा व्यवसाय इत्यादि खुदरा व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख तक लोन लिया जा सकता है। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है तथा न्यूनतम योग्यता कक्षा 8 उर्तीण है और उनके परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपये से अधिक नही है वे अपने आवेदन samast.mponline.gov.in  पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय के ऊपर स्थित समिति के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे