बीएसएनएल जल्द ही देगा डायरेक्ट टू डिवाइस की सुविधा बगैर नेटवर्क के भी कर सकेंगे अपने फोन से बात
श्योपुर, 12 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न नेटवर्क कंपनियों एवं नेशनल हाइवे अधिकारियों की बैठक में बीएसएनएल के डीजीएम श्री एसके ऋषिश्वर ने जानकारी दी कि जल्द ही बीएसएनएल डायरेक्ट टू डिवाइस की सेवा चालू करने वाला है। इससे बगैर नेटवर्क के भी फोन से बात की जा सकेगी। पहले इसके लिए सैटेलाइट फोन की आवश्यकता होती थी लेकिन अब बीएसएनएल इस टेक्नोलोजी को आम मोबाइल के लिए भी चालू करने वाला है। इस सुविधा के चलते लोग बगैर नेटवर्क वाले इलाके से भी फोनकॉल कर सकेंगे तथा फोनकॉल को रिसीव कर सकेंगे।
बैठक के दौरान डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, एडिश्नल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर नेशनल हाइवे के अधिकारी तथा निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि सहित जियो, एयरटेल और अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूनो के बफर जोन सहित नेशनल हाइवे रोड एरिया को पूरी तरीके से कवरेज किया जाए। इसके अलावा ग्वालियर-श्योपर ब्रॉडगेज रेललाइन मार्ग को भी श्योपुर जिले में पूरी तरह से कवरेज में लाया जाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां टॉवर लगाने के लिए कंपनियां आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान औएफसी लाइन की सुरक्षा बरती जाए तथा सड़क निर्माण के लिए खुदाई से पहले बीएसएनएल को सूचित किया जाए जिससे उनके एम्पलॉयी वहां मौजूद रहें तथा लाइन कटने पर तत्काल जोड़ा जा सके जिससे कनेक्टिविटी बनी रहे। उन्होंने एनएचआइ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में एनएच-552 पर संचालित सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिन स्थानों पर पुलिया अथवा रोड का काम चल रहा है और सडक को डायवर्ट किया गया है ऐसे स्थानों से 500 मीटर दूरी पर वाहन चालकों के लिए चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाये जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बीएसएनएल सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्योपुर के जिला चिकित्सालय में नेटवर्क नहीं आते हैं जिस कारण रोगियों तथा उनके साथ आने वाले परिजनों सहित चिकित्सीय अमले को परेशानी होती है। इस समस्या को दूर किया जाए। इस पर बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करके अस्पताल परिसर की किसी बिल्डिंग पर टॉवर लगाने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा अन्य नेटवर्क कंपनियों द्वारा भी इस समस्या को निराकरण करने की दिशा मे उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया गया।
डीजीएम बीएसएनएल ऋषिश्वर ने बताया कि श्योपुर की नेटवर्क कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए श्योपुर से कोटा एवं श्योपुर से सवाई माधौपुर तक नया ओएफसी रूट बनाए जाने की कार्य योजना चल रही है। उन्होंने बताया कि श्योपुर में पूर्व से 22 टॉवर लगे थे वर्तमान में 35 नये लगाये गये हैं जिनमें से 13 ऑन एयर कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 9 स्थानों पर नये टॉवर और लगाये जाने हैं जिनमें हथेड़ी, कलमी ककरधा, कलमी सहराना, खोरी, जहानगढ़, खाड़ी नं 2, डोब, रीछी तथा नौनपुरा शामिल हैं। एयरटेल अधिकारियों ने बताया कि उनके 85 टॉवर जिले में संचालित हैं।
बैठक के दौरान डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, एडिश्नल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर नेशनल हाइवे के अधिकारी तथा निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि सहित जियो, एयरटेल और अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment