गुरूद्वारा पहुंचे कलेक्टर, दर्शन किये



श्योपुर, 14 दिसंबर 2024

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल आज सिख समाज के धर्मगुरू के आमंत्रण पर श्योपुर स्थित श्री गुरू नानक देवजी गुरूद्वारा पहुंचे तथा दर्शन किये, साथ ही लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल का गुरूद्वारा पहुंचने पर सिख समाज के धर्मगुरू सहित अन्य सेवादारो द्वारा पीला अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल सहित अधिकारियों द्वारा सिख परम्परा के अनुरूप गुरूद्वारे में माथा टेक कर दर्शन लाभ लिया। 

पुराने रेलवे स्टेशन से नये रेलवे स्टेशन तक सडक प्रपोजल तैयार करने के निर्देश 

गुरूद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दर्शन करने के उपरांत गुरूद्वारे के सामने निकली पुरानी नैरोगेज लाइन का अवलोकन किया गया तथा लोक निर्माण के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्योपुर स्थित पुराने रेलवे स्टेशन से बर्धा में बन रहे नये रेलवे स्टेशन तक सडक बनाये जाने का प्रपोजल तैयार कर उनके माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायें। उन्होने कहा कि सडक बनने से शहरवासियो के लिए नवीन रेलवे स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी होगी तथा शहर का डवलपमेंट भी होगा। 

 इस अवसर पर धर्मगुरू  सोहन सिंह जी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विष्णु भगवान अग्रवाल, पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक  सतेन्द्र चौहान, आरईएस एसडीओ पंकज राजपूत, सीएमओ  राधेरमण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे