सहायक आयुक्त द्वारा छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण बच्चो के साथ बैठकर किया भोजन
श्योपुर, 15 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम के सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग लालजीराम मीणा द्वारा कराहल स्थित छात्रावासो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इसके साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्राचार्यो के साथ बैठक की गई
सहायक आयुक्त लालजीराम मीणा द्वारा खंड स्तरीय जन जातीय बालक छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत बच्चो से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके रहन सहन, अध्ययन-अध्यापन आदि के बारे में चर्चा की गई।
छात्रावास् के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्राइबल विभाग के अन्य अधीक्षकों एवं प्राचार्यो के साथ छात्रावास परिसर में बच्चों के साथ भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए भोजन किया।
इसके पूर्व सहायक आयुक्त लालजीराम मीणा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कराहल के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यो के साथ बैठक करते हए निर्देश दिए कि स्कूलों में अकादमिक वातारवण निर्मित किया जाए तथा गुणवत्तायुक्त अध्यापन कार्य कराया जाए। 10, 12 वी परीक्षा परिणाम को पूर्व वर्ष की भांति बेहतर बनाया जाए।
इस अवसर पर बीईओ एसपी भार्गव, प्राचार्य आवदा एमपी पिपरेया, कराहल पीके श्रीवास्तव, कन्या बीएल धाकड़, छात्रावास् अधीक्षक मुकेश सिसोदिया सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment