कलेक्टर की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित
श्योपुर, 16 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में बर्धा गांव में अंडरपास की चौडाई बढाये जाने की सहमति बनी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, प्रभारी तहसीलदार श्योपुर कुलदीप दुबे भी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहमति बनी कि बर्धा में बन रहे अंडरपास की चौडाई 20 फिट की जायेगी तथा समुचित ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जायेगा। इसके अलावा फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर रेलवे को भेजा जायेगा। बैठक में बर्धा ग्राम के ग्रामीणजन मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment