धरती आबा अभियान में मजरे टोलो को सड़कों से जोड़ने सर्वे जारी

श्योपुर, 10 दिसंबर 2024

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में धरती आबा उन्नत ग्राम अंतर्गत जनजातिय बहुल ग्रामों के मजरे टोलों को एकल सड़क संपर्कता के तहत सड़क बनाए जाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण

लालजीराम मीणा ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत चिन्हित 254 ग्रामों में सर्वे का कार्य प्रगतिरथ है। योजना के तहत पात्र बसाहटों को सम्मलित किया जा रहा है। इसमें ऐसी बसाहटों को लिया जाएगा जिसमें जनजातिय आबादी निवास करती है। सर्वे के उपरांत सड़कों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए शासन को भेजे जाएंगे।



महाप्रबंधक पीएमजीएसवाइ सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्योपुर जिले में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क सम्पर्कता उपलब्ध कराने हेतु 51 सड़क की कार्य योजना तैयार की गई थी, जिसमें 09 सड़कों की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी हैं, अन्य 28 सड़कों हेतु जिला स्तर से कार्यवाही पूर्ण की गई है। शेष 14 सड़कों में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनजातिय विभाग अंतर्गत पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा अभियान संचालित है।


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे