यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक
श्योपुर, 18 दिसंबर 2024
परिवहन विभाग द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, रासेयों जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा, डॉ एसएन शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ सुभाष चंद, प्रो आसिफ कुरैशी, परिवहन विभाग से श्री बीएल शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जाने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया तथा परिवहन नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को समझाइश दी गई कि बाइक चलाते समय हेलमेंट अवश्य लगाये तथा इसके प्रति लोगो को जागरूक भी करें। विद्यार्थियों को बताया गया कि ड्रायविंग लाईसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, शुरू में लर्निग लाईसेंस बनाया जाता है, इसके 6 महीने उपरांत स्थाई लाईसेंस प्रदाय किया जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा शुल्क भी ऑनलाइन जमा होता है। लाईसेंस बनने के बाद ऑनलाईन ही डाउनलोड भी किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment