छिमछिमा मंदिर ट्रस्ट को दान में दिया भवन
श्योपुर, 20 दिसंबर 2024
श्री छिमछिमा हनुमान जी लोक सेवा न्यास जयपुरा विजयपुर को श्रीमती शिवकुमारी पत्नि कुलदीप सिंह जादौन निवासी वार्ड नंबर 15 बजरंग कॉलोनी विजयपुर द्वारा भूमि स्वामी स्वत्व का भवन दान किया गया है। दान किये गये भवन भूमि का नामांतरण न्यायालय तहसीलदार तहसील विजयपुर द्वारा आदेश कर एवं आदेश को अमल कराकर खसरा खतौनी में पूर्ण करने की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि भवन, भूमि सर्वे क्रमांक 44 में हिस्सा 110/220 यानी 0.011 हेक्टयर में निर्मित है। इस अवसर पर ट्रस्टी एवं एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा तथा तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा दानदाता श्रीमती शिवकुमारी जादौन को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment