काम करें, समय पर करें, वृहद दृष्टिकोण रखें- एसएन रूपला शासन की योजनाओं, सेवाओं, सुविधाओं का लाभ सरलता से मिलें, यही गुड गवर्नेस-कलेक्टर



पद और अधिकार स्थाई नही, अवसर मिला है तो सेवा करें

सुशासन सप्ताह अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

श्योपुर, 23 दिसंबर 2024

श्योपुर के पूर्व कलेक्टर तथा ग्वालियर कमिश्नर पद से सेवा निवृत्त हुए आईएएस अधिकारी  एसएन रूपला ने निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवक शासन की मंशानुसार काम करें, समय पर करें तथा वृहद दृष्णिकोण रखें। पद और अधिकार कभी भी स्थाई नही रहते, इसलिए अवसर मिला है तो सेवा करें। कुछ ऐसा करें कि आपके कार्य यादगार बन जायें। उन्होने कहा कि काम को कभी बोझ न समझें, बल्कि आनंद के साथ कार्य करें। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में डीएफओ कूनों  आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन,  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


रीवा, जबलपुर जिलो के कलेक्टर रह चुके  एसएन रूपला ने कहा कि श्योपुर जिले में काम करने की अपार संभावना है। सौभाग्यशाली है, वे अधिकारी जिनको श्योपुर में काम करने का मौका मिला। चीता प्रोजेक्ट के कारण विश्वभर में श्योपुर की अलग पहचान है, चीते पूरे भारत में केवल श्योपुर जिले में ही है। हमारी उपयोगिता तभी है, जब काम समय पर हों, अपनी सोच को सकारात्मक रखें तथा दृष्टिकोण को व्यापक बनायें। आज से 30 साल पहले हमने जो कल्पना भी नही की थी, वह आज दिखाई पड़ रहा है, इसलिए विकास का विजन उस समय की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए रखें। श्योपुर में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता है, यहां खेती का उत्पादन अच्छा है, विश्व स्तरीय चीता प्रोजेक्ट से इस जिले में पर्यटन के नये द्वार खुले है, जिससे रोजगार के अवसर बढेगे। इस अवसर पर उन्होने स्वयं लिखित पुस्तक नौकरी के आयाम के कुछ अध्यायो का प्रस्तुतीकरण करते हुए शासकीय सेवको को योजनाओ में लाभ देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शासन की मंशा यह है कि पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलना चाहिए। 


इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प अनुसार सभी विभागो को अपना सहयोग प्रदान करना है। इसके अंतर्गत सभी विभागो द्वारा विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इस पर जन प्रतिनिधियों और मीडिया के सुझाव भी लिये जायेगे। उन्होने कहा कि मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। जिले में राजस्व संबंधी विवादों के निराकरण के लिए मोबाइल कोर्ट का कान्सेप्ट शुरू किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिले में संचालित बडे प्रोजेक्ट को समयावधि से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कूनों में पर्यटन बढाने के लिए रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है। कूनों नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले आदिवासी युवाओ को पर्यटन आधारित रोजगार से जोडने पर कार्य किया जा रहा है। जिले में माईनिंग, इफ्रास्ट्रेक्चर, फूड इंडस्ट्रीज और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। जिले के विजयपुर में ढाई से तीन हजार करोड रूपये का सीमेंट उत्पादन प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। 

डीएफओ कूनों आर थिरूकुराल ने गुड गवर्नेस के संबंध में कहा कि एक अच्छा मैनेजर वह है, जो व्यक्ति को उसकी योग्यता और काम करने की क्षमता के आधार पर चयन कर उस काम को सौपता है। उन्होने कहा कि चीता प्रोजेक्ट के लिए श्योपुर का चयन अन्य मापदण्डो के साथ ही इस आधार पर किया गया है कि कूनो नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले लोगों में चीतो के संरक्षण की भावना है। 


एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सुशासन सभी विभागो का दायित्व है। एक शासकीय सेवक का कर्तव्य है कि वे समस्या लेकर आने वाले नागरिको के साथ सद्व्यवहार करते हुए उसकी समस्या का निराकरण इस सोच के साथ करें कि उसकी जगह मैं होता तो कैसा व्यवहार चाहता। उन्होने कहा कि मोबाइल कोर्ट में पुलिस द्वारा सक्रियता से भाग लिया जायेगा। उन्होने बताया कि अभी श्योपुर में 12 लोकेशन पर 71 कैमरे लगे है, जो अपराधों के खुलासे में काफी कारगार साबित हुए है। टेक्नोलॉजी बढ रही है, अभी 21 लोकेशन पर 84 कैमरे ओर लगाये जाने है। उन्होने बताया कि सायबर अपराधो सहित महिला हिंसा तथा बाल अपराधो के प्रति जन जागरण अभियान भी चलाया जायेगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के संबंध में विजन डॉक्यूमेंट पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यशाला के दौरान जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर द्वारा तैयार की गई जिले के विकास पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता  एसएन रूपला को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, इसके अलावा सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा एनआरएलएम अतंर्गत किये जा रहे थाई अमरूद उत्पादन के क्रम में अमरूद गिफ्ट हैम्पर भेंट किया गया। इस अवसर पर डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल भी उपस्थित थे। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। 

नौकरी के आयाम पुस्तक भेंट

 सेवा निवृत्त आईएएस  एसएन रूपला द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदो पर रहने के दौरान अपने अनुभव और आंकलन पर आधारित स्वयं लिखित पुस्तक नौकरी के आयाम कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को भेंट की गई। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे