प्रमुख सचिव द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन
श्योपुर जिले में 2 हजार 75 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
श्योपुर, 24 दिसंबर 2024
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण सम्बन्धी जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को किया जाना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जायेगा। स्वामित्व योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्ध कराए गये है। प्रदेश में लगभग 12 लाख हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र वितरित किये जायेगे।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग उपरान्त कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि गरिमामय रूप से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायें तथा जिले की ग्राम पंचायतो में भी कार्यक्रम आयोजन तथा केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। श्योपुर जिले में 2 हजार 75 के लगभग हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण किया जायेगा। वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment