श्योपुर के छात्र का अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष टीम में चयन
श्योपुर, 28 दिसंबर 2024
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के छात्र कुणाल बंसल का जीवाजी विश्वविद्यालय की अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष टीम में चयन हुआ है। कुणाल आगामी 29 दिसंबर से कैप्टेन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में आयोजित होने वाली अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में करेगें। इससे पूर्व कुणाल हाल ही में नवंबर माह में ग्वालियर चंबल संभाग का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करके लौटे थे।
ज्ञात रहे कि कुणाल बंसल श्योपुर के पहले खिलाड़ी हैं जोकि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी हैं। कुणाल महाविद्यालय में खेल अधिकारी डॉ मनु प्रताप सिंह भदौरिया से प्रतिदिन खेल की बारीकियों को सीखते हैं। कुणाल के कोच डॉ मनु प्रताप सिंह ने बताया कि श्योपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और श्योपुर महाविद्यालय के खिलाड़ी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन कुणाल की उपलब्धि असाधारण है क्योंकि टेबल टेनिस एक बहुत ही तकनीकी और तेज गति का खेल है। श्योपुर महाविद्यालय में ना सिर्फ महाविद्यालय के बल्कि छोटे स्कूली बालक और बालिकाओं को प्रतिदिन निःशुल्क टेबल टेनिस की ट्रेनिंग स्वयं उनके द्वारा महाविद्यालयीन सामुदायिक सेवा एवं जिम्मेदारी निर्वहन योजना के माध्यम से दी जाती है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने कुणाल एवं डॉ. मनु प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्योपुर में टेबल टेनिस जैसे खेल की शुरुआत करना एवं कुणाल के प्रथम प्रयास में ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना एक सुखद आगाज है और महाविद्यालय द्वारा श्योपुर में विद्यार्थियों एवं खेलों के विकास के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महाविद्यालय प्रशासन तत्पर है और निरंतर प्रयासरत है। कुणाल बंसल की इस विशेष उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, खेल प्रभारी प्रो अरविंद कुमार दोहरे एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने कुणाल को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की एवं उनके आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment