गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जायें तो क्या करें, क्या न करें चीतो की सुरक्षा के संबंध में एडवाईजरी जारी
कूनो वन्यप्राणी मंडल के डीएफओआर थिरूकुरल ने चीतो के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाओ के संबंध में एडवाईजरी जारी की है कि गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जायें तो क्या करें और क्या न करें। इस संबंध में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें तथा अपने गांव में संबंधित चीता मित्र से संपर्क करें। चीता दिखाई देने पर संयम बनाये रखे, चीता इंसानो के लिए खतरा नही है। ग्रामवासियों को चीते से दूरी बनाये रखने के लिए समझाये तथा अपने छोटे बच्चों एवं मवेशियों को घर के अंदर ही रखें। ऐसी स्थिति में चीते को सुरक्षित रास्ता दें, वह स्वयं ही गांव से दूर चला जायेगा। यदि चीता मवेशी पर हमला करने का प्रयास करता है तो तेज आवाज कर उसे दूर भगाने का प्रयास करें। यदि चीता किसी मवेशी को मार देता है तो मुआवजे का प्रावधान है। मुआवजा प्राप्त करने के लिए नजदीकी वन अधिकारी से तत्काल संपर्क किया जा सकता है।
क्या न करें के संबंध में कहा गया है कि अकेले जंगल में न जायें, चीतो को डराने या लाठी डंडे से मारने का प्रयास न करें। रात में खेतो में अनावश्यक अकेले न रूकें, न सोये, अनावश्यक भीड न लगाये। चीते को जाल या फंदा लगाकर पकडने का प्रयास न करें। यदि चीता नजदीक है तो भागने, दौडने का प्रयास न करें। चीता मांसाहारी वन्यजीव है, इसके फोटो, वीडियों बनाने के लिए इसके नजदीक न जायें। यदि चीता किसी मवेशी को मार देता है तो चीते को प्रतिशोध में मारने का प्रयास न करें।
कूनो वनमंडलाधिकारीआर थिरूकुरल द्वारा कूनो राष्ट्रीय उद्यान से चीतो के समीपवर्ती ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आने पर सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की गई है। पत्र के अनुसार वर्तमान में दो चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में खुले वन क्षेत्र में छोडे गये है, जो कभी-कभी वन क्षेत्र के बाहर आ जाते है। प्रत्येक चीते के साथ कूनो की ट्रेकिंग टीम रहती है, जो चीतो के मूवमेंट को ट्रेक करती है एवं उसके समीप रहती है। चीते के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र के अधीनस्थ स्टॉफ को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के स्टॉफ अथवा ट्रेकिंग टीम को आवश्यक सहयोग करने के लिए निर्देशित किये जाने की अपेक्षा की गई है।
इस संबंध में कोई भी आवश्यकता पडने पर वनमंडलाधिकारी कूनो वन मंडल के मोबाइल नंबर 7803947600, एसडीओ वन कूनो दक्षिण पोहरी मोबाइल नंबर 9953122156 अथवा एसडीओ वन कूनो उत्तर विजयपुर के मोबाइल नंबर 8839364852 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment