यूरिया खाद के लिए किसान परेशान। बड़ौदा वेयरहाउस पर किसानों ने खाद के लिए किया प्रदर्शन।



खाद्य वितरण की व्यवस्थाएं दुरुस्त करें प्रशासन अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन - राधेश्याम मीणा मूंडला 

श्योपुर दिनांक 17/12/24

- किसानों को यूरिया खाद का वितरण नहीं होने के कारण मंगलवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी बड़ौदा में मार्कफेड के वेयर हाउस पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में प्रशासन एवं वेयरहाउस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करके खाद वितरण के काउंटर बढ़ाकर यूरिया खाद का वितरण सुचारू रूप से करने की मांग की है । प्रदर्शन के दौरान किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को फोन लगाकर खाद वितरण केंद्र वेयरहाउस बड़ौदा पर हो रही है व्यवस्थाओं की जानकारी दी, कलेक्टर ने वेयरहाउस प्रबंधक पूनम शोपरिया से बात करके किसानों को सुचारू रूप से खाद वितरण करने एवं व्यवस्थाए दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयरहाउस बड़ौदा पर वेयर हाउस प्रबंधन की अव्यवस्थाओं के कारण किसान परेशान है किसानों को समय पर यूरिया खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके चलते किसान गेहूं, सरसों, चना आदि की फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वेयरहाउस पर टोकन काउंटर एवं खाद्य वितरण के काउंटर बढ़ाया जाए, पर्याप्त काउंटर नहीं होने के कारण किसानों को परेशान किया जा रहा है एवं टोकन देने के पश्चात भी किसानों को 10 से 15 दिन बाद खाद का वितरण किया जा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हो रहे है अगर किसानों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसान के साथ उग्र प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा 

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे