21और 22 दिसंबर से बंद रहेगी बिजली भैरूखेडी, चन्द्रपुरा, हलगावडा एवं भसुन्दर फीडर पर बंद रहेगी सप्लाई


श्योपुर, 20 दिसंबर 2024

विधुत वितरण केन्द्र पाण्डोला अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चन्द्रपुरा में नवीन पावर ट्रांसफार्मर एवं 11 केव्ही लाइन का कार्य होने से 21 एवं 22 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केव्ही भैरूखेडी, चन्द्रपुरा पम्प, चन्द्रपुरा आबादी, हलगावडा एवं भसुन्दर पम्प फीडर से विधुत की सप्लाई बंद रहेगी। उप महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी दक्षिण संभाग श्योपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 33 केव्ही उपकेन्द्र चन्द्रपुरा से जुडे उपरोक्त फीडरो पर दो दिन 21 एवं 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विधुत की आपूर्ति बाधित रहेगी। 


उपकेन्द्र बडौदा के फीडरो पर 22 को बंद रहेगी बिजली


विधुत वितरण केन्द्र बडौदा अंतर्गत 132/33 उपकेन्द्र बडौदा में 33 केव्ही मेनबस पर न्यू 33 केव्ही ‘बे’ के मेनबस साईड के आईसॉलेटर जंपर को 33 केव्ही मेनबस से जोडने का कार्य किये जाने से 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही बडौदा, भूरवाडा, सलमान्या, पाण्डौला, ललितपुरा, अलापुरा एवं 33 केव्ही चंबल माइक्रो फीडर पर विधुत की सप्लाई बंद रहेगी। 


22 दिसंबर को धानमिल सब स्टेशन से बंद रहेगी बिजली


फीडर मेंटिनेंस कार्य के चलते 33 केव्ही फीडर धानमिल सब स्टेशन श्योपुर से 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विधुत की सप्लाई बंद रहेगी। प्रबंधक विधुत वितरण कंपनी वितरण केन्द्र श्योपुर ने बताया कि इस कारण श्री हजारेश्वर कॉलोनी, विकासनगर, कृष्णा पैलेस के पीछे, पटवारी कॉलोनी, शिवनगर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, श्रीनाथपुरम कॉलोनी, रेलवे फाटक, हिन्दु धर्मशाला, गैस एजेंसी रोड, बालापुरा, जयस्तभ, मैन बाजार, चूडी बाजार, घासगली, बोहरा बाजार, टोडी बाजार, ब्राम्हाण पाडा, मोती टिकिया, हम्माल मोहल्ला, पुरानी कचहरी, पुरानी सब्जीमंडी, छीपा मोहल्ला, गिट्टी क्रेशर, स्टेडियम, अस्पताल, ढेगदा, जेल के पीछे, कलेक्ट्रेट के पीछे, आंनद नगर, शिवपुरी रोड, डॉक्टर कॉलोनी, चैनपुरा, तिरूपति कॉलोनी, बौद्ध विहार एवं पुलिस लाईन क्वार्टर क्षेत्र में विधुत की सप्लाई बंद रहेंगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे