सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर रैन बसेरो की व्यवस्था भी चॉक-चौबंद की जायें समय सीमा की बैठक आयोजित



श्योपुर, 17 दिसंबर 2024

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि शरद ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंर्तराज्यीय बस स्टैण्ड पर संचालित रैन बसेरे की व्यवस्थाएं भी चॉक-चौबंद की जायें। रैन बसेरे में रूकने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में पंलग, गद्दे तथा ओढने के लिए कंबल रजाई आदि का प्रबंध सुनिश्चित किया जायें। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में संचालित रैन बसेरे में भी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जरूरत के अनुसार सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायें।

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा  कि अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करें, वर्तमान में जिले की रैकिंग में सुधार हुआ है तथा अभी श्योपुर 17वे स्थान पर है। उन्होने कहा कि टॉप-10 जिलो की श्रेणी में लाने के लिए अधिकारी प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पीएम जनमन योजना तथा धरती आबा अभियान की समीक्षा भी की गई।

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि जिले में संचालित बडे प्रोजेक्ट को ओर अधिक गति देने के लिए अब प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से दोपहर तक का समय संबंधित विभागों की प्रोजेक्ट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए रखा गया है। संबंधित विभाग इस दौरान यदि कोई इश्यू हो तो उनके माध्यम से उन्हें दूर कराने की कार्यवाही कर सकते है। रेलवे, एनएच-552, एमपीआरडीसी की गोरस शिवपुरी सडक, मूंझरी, चेटीखेडा बांध, मेडिकल कॉलेज आदि के कार्यो को एक माह के भीतर तेज गति के साथ आगे बढाया जायेगा। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे