भू-अर्जन के प्रकरण लंबित न रहें-कलेक्टर आधार अपडेशन में निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर एफआईआर करायें राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित



श्योपुर, 28 दिसंबर 2024

कलेक्टरकिशोर कुमार कन्याल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने स्तर पर भू-अर्जन के कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। भू-अर्जन के प्रकरणो में त्वरित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आधार अपडेशन तथा नवीनीकरण के मामलो में आधार ऑपरेटर द्वारा यदि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिये जाने की शिकायत मिलती है तो जांच के उपरांत एफआईआर कराई जायें। 

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जायें। उन्होने कहा कि किसानों को स्वयं एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए जानकारी प्रदान की जायें तथा प्रोत्साहित किया जायें। श्योपुर जिले के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य 8 करोड निर्धारित किया गया है, इसे मार्च तक पूर्ण किया जायें। अभी तक 1 करोड 18 लाख 52 हजार 623 रूपये की वसूली हुई है। वसूली बढाने के लिए डायर्वसन शुल्क जमा कराने हेतु कैम्प लगाये जायें। ग्रामीण क्षेत्रो में भू संबंधी विवादों के निराकरण तथा नामांतरण, बंटाकन, सीमांकन के मामलो के निराकरण के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन सतत् रूप से जारी रखा जायें। 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि राजस्व महा अभियान 3.0 अंतर्गत 1 लाख 32 हजार 264 प्रकरण में नक्शा तरमीम की कार्यवाही की जाना है। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए पटवारी गांव में ही प्रकरण तैयार करें तथा मौके पर जाकर नक्शा तरमीम की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री तथा आधार से खसरे को लिंक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। 

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में मुक्तिधाम के लिए स्थान आरक्षित नही है, उन ग्रामों में कम से कम एक बीघा भूमि मुक्तिधाम के लिए आरक्षित की जाये।   

बैठक के दौरान नामांतरण, बंटवारा एवं सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षा की गई, समीक्षा में पाया गया कि राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत अविवादित नामांतरण के 848 प्रकरणो में से 805 निराकृत किये गये है, विवादित नामांकरण के 22 में से 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अविवादित बंटवारे के प्राप्त 58 प्रकरणो में 57 तथा सीमांकन के 60 प्रकरणों में से 58 का निराकरण किया गया।  

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, विजयपुर अभिषेक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे