आवश्यक दस्तावेज एवं अनुमति प्रस्तुत किये जाने हेतु नोटिस जारी
श्योपुर, 23 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा 3 स्थानों पर मौका मुआयना कर जांच की गई है। एसडीएम श्री गढवाल ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा जैदा मंडी लिंक रोड पर कॉलोनी निर्माण के संबंध में जांच उपरांत संबंधित भूमि स्वामी को आवश्यक दस्तावेज एवं अनुमति प्रस्तुत किये जाने के लिए नोटिस जारी किये गये है। इसी प्रकार कस्बा श्योपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 320 की मौके पर जांच की गई, जांच के दौरान उक्त सर्वे नंबर के कुछ हिस्से में अतिक्रमण पाया गया, अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रामको के विरूद्ध धारा 248 के तहत अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसी प्रकार बर्धा रोड पर सर्वे क्रमांक 285 के अंतर्गत मौका स्थल की जांच में उक्त भूमि रिक्त पाई गई, जिसके सीमांकन के निर्देश तहसीलदार श्योपुर को दिये गये है।
Comments
Post a Comment