समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
श्योपुर, 28 दिसंबर 2024
जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत आज से हुई। आवासीय प्रशिक्षण अंतर्गत आज प्रथम दिवस विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती सुधा तोमर एवं चंबल संभाग के संभागीय समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह सहित जन अभियान परिषद के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षण में भाग ले रही 14 नवांकुर संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा जन अभियान परिषद में संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम तथा नवांकुर संस्थाओं के कार्य के विषय पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्रीमती सुधा तोमर द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं सामुदायिक सहभागिता की अवधारणा पर भारत माता की महान सपूतों एवं महापुरुषों के व्यक्तित्व के अनुकरणीय उदाहरण देकर व्यक्तित्व विकास की अवधारणा से सभी को परिचित कराया। उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के विशेष सत्र हेतु जिला अस्पताल की मनो चिकित्सक डॉक्टर गायत्री मित्तल द्वारा प्रतिभागियों को डिप्रेशन, मिर्गी, नशा मुक्ति पर जागरूक किया गया। नवांकुर चयन समिति की अशासकीय सदस्य एवं नेतृत्व क्षमता विकास विषय पर इंद्रप्रकाश गौतम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नेतृत्व क्षमता के प्रकार और टीम वर्क से लक्ष्य प्राप्ति के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment