100, 200 एवं 400 मीटर दौड में मुस्कान गुर्जर एवं ज्योति पटेलिया बनी विजेता कबड्डी सीनियर वर्ग में केजीबी एवं जूनियर वर्ग में केएसपी की टीमे जीती बालिका दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न आज होंगी चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएं



श्योपुर, 22 जनवरी 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनांतर्गत बालिकाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ढेगदा खेल परिसर में महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। 

ढेगदा खेल परिसर में आयोजित 100 मीटर दौड के सीनियर वर्ग में मुस्कान गुर्जर प्रथम, पूनम प्रजापति द्वितीय एवं चेलसी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में ज्योति पटेलिया ने प्रथम, ललिता पटेलिया ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड स्पर्धा के सीनियर वर्ग में मुस्कान गुर्जर ने प्रथम, उपासना धाकड ने द्वितीय एवं आरती सुमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में ज्योति पटेलिया प्रथम, जमुना पटेलिया द्वितीय एवं ललिता पटेलिया तृतीय स्थान पर रही। 

400 मीटर दौड के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मुस्कान गुर्जर, द्वितीय स्थान पर उपासना धाकड एवं तृतीय स्थान पर पूनम प्रजापति तथा जूनियर वर्ग में ज्योति पटेलिया प्रथम, काली पटेलिया द्वितीय एवं ललिता पटेलिया तृतीय स्थान पर रही।


इसी प्रकार लम्बीकूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पूनम प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान पर उपासना धाकड एवं मुस्कान बैरवा रही। जूनियर वर्ग में जमुना पटेलिया ने प्रथम, ज्योति पटेलिया ने द्वितीय एवं दिव्या राठोडिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की टीम विजेता रही, जबकि पीजी कॉलेज की टीम उप विजेता रही। जूनियर वर्ग में कन्या शिक्षा परिसर की टीम विजेता बनी तथा सीएम राईज श्योपुर की टीम उप विजेता रही।  

महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  ओपी पाण्डे ने बताया कि आज 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर गार्डन में चित्रकला, भाषण, लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 

उन्होने जानकारी दी कि 24 जनवरी को खेलकूद एवं चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मेधावी छात्राओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

सीईओ जिला पंचायत ने ली सेल्फी


राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अंतर्गत जागरूकता के उद्देश्य से सेल्फी प्वांइट लगाया गया था, जहां सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा सेल्फी ली गई एवं बालिकाओं के संरक्षण एवं सुरक्षा के संबंध में आयोजित शपथ पर हस्ताक्षर किये गये। 

 इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक  रिशु सुमन, खेल विभाग से  आशीष दुबे, कोच  डेलन तुमराची, खेल परिसर के पीटीआई रमेश बाथम,  महाराज पचौरी एवं  देवेन्द्र सिह सिकरवार सहित विभिन्न स्कूलो के शिक्षक, छात्रावासो के अधीक्षक आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण