वार्ड 11 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित विभिन्न योजनाओं में 18 हितग्राहियों को किया लाभान्वित



श्योपुर, 02 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 11 स्थित अम्बेडकर पार्क में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। 

नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 18 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सभी आवेदनो का सकारात्मक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 03 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार 02 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 02 लोगों के नामांतरण शिविर के दौरान किये गये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अतंर्गत 05 सहित अन्य योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किये गये।  


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे