पीएम श्री मोदी द्वारा हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का वर्चुअली वितरण मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित
स्वामित्व योजना से अधिकार अभिलेख मिलें, जिससे बैंक ऋण प्राप्त कर सकते है-प्रभारी मंत्री
श्योपुर जिले में 5 हजार 241 हितग्राहियों को मिला आवास का पट्टा
सीडब्ल्यूसी परिसर कराहल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
श्योपुर, 18 जनवरी 2025
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत केंद्र स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली माध्यम से देश के 10 राज्यो एवं दो केन्द्र शासित प्रदेशो के 65 लाख हितग्राहियों को प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उडीसा एवं जम्मु कश्मीर के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद भी किया। कार्यक्रम सीधा प्रसारण सीडब्ल्यूडी परिसर कराहल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडें। स्वामित्व योजना के तहत मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राहियों को इसका लाभ मिला है। श्योपुर जिले में 5 हजार 241 हितग्राही इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला भी जिला स्तरीय कार्यक्रम से जुडें तथा संबोधन दिया।
सीडब्ल्यूडी परिसर कराहल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से वर्षो से निवासरत परिवारों को उनके आवास एवं भूखण्ड का भू-अधिकार पत्र प्राप्त हुआ है, स्वामित्व दस्तावेज के चलते हितग्राही अब बैंको से ऋण प्राप्त कर सकते है। स्वामित्व योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, मेरी संपत्ति मेरा अधिकार के तहत लोगों को कानूनी दस्तावेज देने की यह प्रक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से संभव हुई है। अपनी आवासीय भूमि पर अधिकार अभिलेख मिलने से गांव में भूमि संबंधी विवाद भी खत्म होगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, किसानों के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है, स्वामित्व योजना एक ऐसी ही योजना है, जिससे ग्रामीणों को उनके आवास एवं भूखण्ड का अधिकार मिला है। उन्होने कहा कि कराहल विकासखण्ड में पीएम जनमन योजना के तहत 26 हजार आवास स्वीकृत किये गये है, इसके पूर्व भी माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के इस क्षेत्र से संसदीय कार्यकाल के दौरान विशेष प्रोजेक्ट के तहत 20 हजार के लगभग आवास प्राप्त हुए थे। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही को दिये जाने की मंशा के क्रम में डीबीटी के माध्यम से लाभ दे रही है।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कहा कि स्वामित्व योजना से गांव के भूमि विवाद हल हुए है, इस योजना में ड्रोन सर्वे कराकर परिवारों को उनका हक दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना, पोषण आहार अनुदान योजना में सीधे लाभ दे रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओ को बढाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी महिलाओं से अपील की कि वे अपने बेटो के साथ-साथ बेटियों को भी पढायें।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार हर वर्ग के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। स्वामित्व योजना से लोगों को अपनी प्रोपर्टी का हक मिला है।
भाजपा जिला महामंत्री गिरधारी बैरवा ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग सहित किसानों के लिए सरकार सतत् रूप से उनके हितो के लिए कार्य कर रही है। पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा अभियान के तहत बिजली, पानी, सडक, मकान की सुविधाएं विस्तारित की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव गिर्राज पालीवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन एसडीएम कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सीडब्ल्यूसी परिसर स्थित सरस्वती माता मंदिर में पूजन-अर्चन तथा कन्या पूजन के साथ किया गया।
अब तक 74 हजार 448 अभिलेख का वितरण
श्योपुर जिले में स्वामित्व योजना का प्रारंभ वर्ष 2020 में प्रदेश के 10 जिलो के साथ हुआ था, इसके तहत 442 ग्रामों की आबादी भूमि में ड्रोन सर्वे कराया गया तथा 432 ग्रामो में 74 हजार 448 अधिकार अभिलेख बनाये गये, 420 ग्रामों के 69 हजार 207 अधिकार अभिलेख पूर्व में वितरित किये जा चुके है। आज उक्त कार्यक्रम के माध्यम से 12 ग्रामों के 5 हजार 241 भू अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कराहल पंचायत में आज 2 हजार 75 हितग्राही लाभान्वित हुए है।
प्रतीकात्मक रूप से इन लोगों को दिये पट्टे
स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रतीकात्मक रूप से अमर आदिवासी, रमेश आदिवासी, श्रीमती अनीता वाल्मिक, रामदयाल वाल्मिक, अजय राय, सुनील वाल्मिक, संतोष वाल्मिक, श्रीमती सुशीला आदिवासी, अवतार आदिवासी, परमाल वाल्मिक, मनीराम सहरिया, रामजीलाल आदिवासी, श्रीमती लक्ष्मी बाई आदिवासी, सन्नू आदिवासी एवं केशव आदिवासी निवासीगण कराहल को पट्टे प्रदान किये गये।
अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ का वितरण
कार्यक्रम के माध्यम से पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले हितग्राही श्रीमती सोमवती आदिवासी, श्रीमती कलावती आदिवासी एवं श्रीमती कलिया आदिवासी निवासीगण मेहरवानी को आवास की चाबी सौपी गई। इसके साथ ही गोविन्दी आदिवासी एवं धनश्याम आदिवासी निवासीगण कराहल को आवास स्वीकृति पत्र भेंट किये गये।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राही श्रीमती गीता बाई कुशवाह, श्रीमती कौशल्या बाई गुर्जर, श्रीमती रूकमणी बाई आदिवासी निवासीगण कराहल एवं रामदास आदिवासी तथा अमित आदिवासी निवासीगण पनवाडा को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम अंतर्गत एनआरएलएम के जय भीम, संतोषी माता एसएचजी कराहल, बालाजी एसएचजी पनवाडा, वैष्णव देवी एसएचजी करियादेह एवं शारदा स्वसहायता समूह चकरामपुरा को प्रथम चरण में डेढ-डेढ लाख राशि का सीसीएल वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत आचार्य विद्यासागर योजना में घनश्याम यादव निवासी सोधनी को 4 लाख 25 हजार, मुख्यमंत्री दुधारू पशु पालन योजना अंतर्गत रामलखन आदिवासी निवासी बरगवा को 2 लाख 43 हजार, मुर्रा पाडा योजना में सलमान्या निवासी होतम सिंह जाट को 60 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया। रामनिवास यादव निवासी सोंधनी एवं रामनिवास प्रजापति निवासी सिलपुरी को एक-एक लाख रूपये राशि के पशुपालन केसीसी प्रदाय किये गये।
महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से कु. बुलबुल (माता श्रीमती रमना-पिता गोविंद) एवं कु. गोरवी (माता श्रीमती रेशमी-पिता रूप सिंह) को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिब्बू आदिवासी, लक्ष्मण आदिवासी, राजू आदिवासी, रामदयाल आदिवासी, कल्ला आदिवासी को आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 6 के विद्यार्थियों आकाश आदिवासी, बलदेव आदिवासी, दुर्गा आदिवासी, नरेन्द्र आदिवासी एवं राजवीर आदिवासी को साईकिल प्रदाय की गई।
कर्यक्रम के दौरान रामवती पुत्री रामदयाल आदिवासी, सुनीता पुत्री तेर सिंह आदिवासी, रामी पुत्री लच्छी आदिवासी निवासी कराहल एवं वीर सिंह पुत्र हरिराम आदिवासी एवं मनोज पुत्र जय सिंह आदिवासी निवासी रानीपुरा को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, विधायक मुकेश मल्होत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी (सेंसईपुरा), जनपद अध्यक्ष कराहल श्रीमती बत्तो बाई आदिवासी, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु महेन्द्र जादौन, भाजपा जिला महामंत्री गिरधारी बैरवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्योपुर संजय मंगल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मेहरवान सिंह यादव, सरपंच कराहल श्रीमती उर्मिला डोभास्कर, महेश भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, उपसंचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment