पीएम आवास योजना अंतर्गत सर्वे शुरू, 15 मार्च तक जुडवा सकते है नाम



श्योपुर, 21 जनवरी 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में नाम जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपने नाम सर्वे में जुडवा सकते है। सर्वे की कार्यवाही 15 मार्च 2025 तक चलेगी। सर्वेयर के रूप में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अधिकृत किये गये है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोडने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में जनपद पंचायतो के सीईओ को निर्देश जारी कर दिये गये है। पंचायतो के लिए नियुक्त सर्वेयर अर्थात पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा आवास प्लस 2.0 एप के माध्यम से नाम जोडे जायेंगे। आवेदनकर्ता द्वारा स्वयं सर्वे कर उक्त एप के माध्यम से अपना नाम जोडा जा सकता है। 

आवास प्रभारी जिला पंचायत श्रीमती सारिका पाटीदार ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वे का कार्य शुरू हो गया है, आवास प्लस 2024-25 सर्वेक्षण के लिए हितग्राहियों की पात्रता के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये गये है। जिसके अनुसार उन परिवारों को पात्र माना जायेगा, जिनके पास मोटरचलित तीन या चार पहिया वाहन तथा कृषि उपकरण न हों। 50 हजार रूपये से अधिक केसीसी वाले किसानों तथा परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी नही होना चाहिए, इसके अलावा आयकरदाता, ढाई एकड या इससे अधिक सिंचित भूमि तथा 5 एकड या इससे अधिक असिंचित भूमि होने पर भी पात्र नही होंगे। परिवार के किसी भी सदस्य की आय 15 हजार रूपये से अधिक नही होना चाहिए।  

 उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतो में सर्वेयर द्वारा सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जायेगे। इसके चलते पात्र ग्रामीणजन जो आवास के लिए अपना नाम सर्वे में जुडवाना चाहते है तथा आवास प्राप्त करना चाहते है, वे आधार की समग्र आईडी से ई-केवायसी आवश्यक रूप से करा लें। आधार से ई-केवायसी हितग्राही को स्वयं करानी होगी। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण