वार्ड 17 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित विभिन्न योजनाओं में 13 हितग्राहियों को किया लाभान्वित
श्योपुर, 13 जनवरी 2025
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 17 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेरमण यादव द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती नाथीबाई तथा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 13 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सभी आवेदनो का सकारात्मक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 01 को जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। 04 लोगों के नामांतरण शिविर के दौरान किये गये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 03, लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 02 को लाभ दिया गया।
Comments
Post a Comment