वार्ड 17 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित विभिन्न योजनाओं में 13 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

 


श्योपुर, 13 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 17 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेरमण यादव द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती नाथीबाई तथा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  

नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी  आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 13 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सभी आवेदनो का सकारात्मक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 01 को जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। 04 लोगों के नामांतरण शिविर के दौरान किये गये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 03, लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 02 को लाभ दिया गया।  

राज्य नोडल अधिकारी द्वारा निक्षय शिविर का अवलोकन 

भारत सरकार द्वारा देश के 347 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान गत 7 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ किया है संचालित अभियान की मॉनीटरिंग निक्षय पोर्टल के माध्यम से नई दिल्ली एवं राज्य स्तर से की जा रही है जिसका मुख्य उददेश्य भारत को मार्च 2025 तक टीबी मुक्त बनाया जाना है।

उक्त अभियान की मॉनीटरिंग के लिए श्योपुर आये राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ राहुल भदौरिया द्वारा आज ग्राम वर्धाखुर्द एवं चक्कमजीदपुर में आयोजित निक्षय शिविर का अवलोकन किया गया। स्क्रीनिंग टीम ने जानकारी दी कि दोनो ग्रामो में स्वास्थ्य परीक्षण कर 76 का एक्सरा किया गया तथा संभावित 50 रोगियों के टीबी जांच के लिए सेंम्पल लिये गये। शिविर में उपस्थित लोगों को पोस्टर वितरण कर टीबी के प्रति जागरूकता हेतु संकल्प दिलवाया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण