दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठजनों के लिए शिविर 27 जनवरी से कैलिपर्स तथा जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे
श्योपुर, 07 जनवरी 2025
भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनो को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में यह शिविर 27 जनवरी को जनपद पंचायत विजयपुर, 28 जनवरी को पंचायत भवन वीरपुर, 29 जनवरी को जनपद पंचायत कराहल, 30 जनवरी को नगरपरिषद भवन बडौदा तथा 31 जनवरी को बायपास रोड श्योपुर स्थित डीडीआरसी भवन श्योपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगे। इन शिविरो के माध्यम से सहायक उपकरण छडी, वैसाखी, वाकर, ट्राईपॉड्स, क्वार्डपॉड्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड सहित, चेयर अथवा स्टूल कमोड सहित, सिलीकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाइंकल कॉलर, लम्बोसेक्रल बेल्ट, वॉकर, रोलेटर, सीट सहित छडी, फुट केयर किट प्रदान किये जायेगे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें तथा दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठजनों को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होने की सूचना प्रदान की जायें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर के दौरान दिव्यांगजनो के तत्समय दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री शशिकिरण इक्का ने जानकारी दी कि एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजन परीक्षण शिविर के दौरान यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा 22 हजार 500 या उससे कम मासिक आय को प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड लेकर आयें। उन्होने कहा कि 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता पर सहायक उपकरण एवं 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान की जायेगी।
इसी प्रकार वयोश्री योजना अंतर्गत शिविर में शामिल होने के लिए वरिष्ठजनो को बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण, बीपीएल श्रेणी नही होेने पर 15 हजार रूपये प्रतिमाह से कम आय को प्रमाण पत्र जिसे राजस्व विभाग, माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया हों। इन सभी दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज लेकर आना होगा। वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठजनो को जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जायेगे। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग इस शिविर में उक्त योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment