आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि 31 जनवरी तक

 


श्योपुर, 07 जनवरी 2025

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है। वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाना है। 

जिला कोषालय अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया ने बताया कि समस्त शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत कर्मचारी स्वयं सेवा प्रोफ़ाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित कर सकते है। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रूप से लिंक कराया जाये। 

जिले के समस्त डीडीओ समग्र आईडी की प्रविष्टि के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित करे एवं उपरोक्त कार्य 31 जनवरी 2025 के पूर्व पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त कार्य समय सीमा में पूर्ण नही होने पर वेतन भुगतान में समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसका संपूर्ण दायित्व डीडीओ का होगा। समस्त डीडीओ माह जनवरी 2025 के देयक के साथ यह जानकारी भी उपलब्ध करायेगे कि कितने कर्मचारियों की समग्र आईडी की प्रविष्टि की जा चुकी है, एवं कितनो की शेष है। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे