जल शोधन संयंत्र के लिए 7 हेक्टयर से अधिक भूमि आवंटित
श्योपुर, 07 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्किम अंतर्गत जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम श्यारदा तहसील वीरपुर में 7.420 हेक्टयर भूमि आवंटित की गई है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम श्यारदा में भूमि सर्वे क्रमांक 552/1 में रकबा 1.990 हेक्टयर सर्वे क्रमांक 552/4 में रकबा 1.810 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 552/6 में रकबा 1.810 हेक्टयर तथा सर्वे क्रमांक 552/5 में रकबा 1.810 हेक्टयर कुल 7.420 हेक्टयर भूमि का आवंटन जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए किया गया है।
कार्यपालन यंत्री पीएचई शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्कीम अंतर्गत ग्राम श्यारदा में बनने वाले जल शोधन संयंत्र के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना में श्योपुर जिले के 389 ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। उक्त योजना में चंबल नदी से पेयजल की आपूर्ति की जाना है, इसी क्रम में श्यारदा में जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, इससे विजयपुर विकासखण्ड के 167, कराहल के 113 तथा श्योपुर विकासखण्ड के 109 गांवो की नलजल योजनाओ में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।
Comments
Post a Comment