कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बच्चो के साथ खेला क्रिकेट, बेट और बॉल खरीदने के लिए पैसे भी दिये



श्योपुर, 02 जनवरी 2025

औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि के अवलोकन के लिए पहुंचे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम बगवाज के शीतला का सहराना में क्रिकेट खेल रहे आदिवासी बच्चो के साथ क्रिकेट खेली और उन्हें नया बेट एवं बॉल खरीदने के लिए पैसे भी दिये। 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जब शीतला का सहराना पहुंचे तो बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, इसे देखकर वे भी बच्चो के साथ क्रिकेट खेलने लग गये और बच्चों द्वारा की गई बॉलिंग पर बेटिंग करते हुए बच्चों को खेलने के लिए गुर भी सिखाये। इस दौरान उन्होने रामकेश की बॉलिंग पर चौके-छक्के लगाये।

महिला-पुरूषो को कंबल का वितरण


 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान वहां उपस्थित महिला एवं पुरूषो को कंबल का वितरण भी किया गया। उन्होने महिलाओं से चर्चा करते हुए पोषण आहार अनुदान योजना के तहत मिल रही 1500 रूपये की राशि के संबंध में भी जानकारी ली गई। महिलाओ ने बताया कि उन्हे नियमित रूप से हर माह राशि प्राप्त हो रही है। 

इस अवसर पर एसडीएम  मनोज गढवाल, सहायक संचालक एमएसएमई  शुभम अग्निहोत्री, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र  नवल किशोर जाटव सहित पटवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे