कलेक्टर द्वारा बडौदा क्षेत्र का भ्रमण सीएम राईज, महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन बडौदा में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नालो का निरीक्षण पार्वती एक्वेडेक्ट का निरीक्षण भी किया

 


श्योपुर, 10 जनवरी 2025

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज बडौदा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में भूमि का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बडौदा में प्रस्तावित सीएम राईज विद्यालय निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया गया। यहां लगभग 8 बीघा भूमि की उपलब्धता है, इस संबंध में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा पीआईयू को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में बडौदा में महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए मूंडला में भूमि का अवलोकन किया गया, यहां पर दो से ढाई हेक्टयर के लगभग भूमि की उपलब्धता है। 

उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों से रूबरू हुए कलेक्टर  90  प्रतिशत अंक लाने वालों को पुरस्कृत करेंगे

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भ्रमण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौदा के विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उनके अध्ययन और अध्यापन की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। कृषि संकाय की 12वी क्लास के विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में धान की पराली जलाने से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए इसके प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे है। इसमें विद्यार्थियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि सभी बच्चें जिला प्रशासन के एम्बेसेडर के रूप में पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता के कार्य करें तथा अपने निवास क्षेत्र में लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हे पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।  

बडौदा में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नालो का निरीक्षण

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा बडौदा में जल भराव की समस्या के निदान के लिए विभिन्न नालो एवं उनकी उचित निकासी के लिए निरीक्षण किया गया, इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजू सुमन, सीएमओ एवं उपयंत्री तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। उन्होने नहर किनारे मसानी पुलिया पर सामा खाल नाले के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि आवदा क्षेत्र से आने वाले वर्षा जल को बडौदा में घुसने से पहले ही डायर्वट करने की योजना भी बनाई जायें। इसके साथ ही उन्होने सामा खाल सहित बडौदा कस्बे से होकर गुजरे सभी नालो का जनभागीदारी एवं जन सहयोग के माध्यम से गहरीकरण कराये जाने की आवश्यकता भी जताई। इस अवसर पर बताया गया कि सामा खाल की लम्बाई 1.2 किलोमीटर है, जिस पर रिटर्निग वॉल बनाने का कार्य चल रहा है, इस नाले को डायर्वट करने के लिए 2.6 किलोमीटर लम्बाई का अतिरिक्त नाला बनाया जाना है, जिसकी 31 करोड रूपये की डीपीआर नगरीय प्रशासन को भेजी गई है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने नालो की डी-शिल्टिंग कराने तथा डीपीआर तैयार करने वाले कसंलटेंट से चर्चा कराने के निर्देश भी दिये। 

पार्वती एक्वेडेक्ट का निरीक्षण 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा पार्वती एक्वीडेक्ट के निरीक्षण के दौरान एक्वेडेक्ट मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जल संसाधन के उपयंत्री आरसी माहौर ने बताया कि 60 करोड रूपये का प्रस्ताव मरम्मत के लिए शासन को भेजा गया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि उक्त प्रस्ताव को उनके माध्यम से पुनः प्रेषित किया जाये। उन्होने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत स्टीमेंट को स्वीकृति प्रदान कराने का कार्य किया जायेगा। 

लाल कोठी पर पानी की मात्रा का लिया जायजा

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान लाल कोठी पर नहर में पानी की मात्रा का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होने नहर में पानी मापने के लिए लगाये गये सिस्टम का अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात टेक्नीशियन ने बताया कि वर्तमान में नहर में 3 हजार 30 क्यूसेक पानी की मात्रा चल रही है। 

एमपीयूडीसी के अधिकारियों को दिये निर्देश

पार्वती नदी स्थित एक्वेडेक्ट पर निरीक्षण के दौरान श्योपुर एवं बडौदा में जलावर्धन योजना का कार्य कर रही एमपीयूडीसी के अधिकारियों को इंटेकवैल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत बडोदिया बिंदी में इंटेकवैल बनाया जायेगा तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनडी में बनाया जायेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्थान से पार्वती नदी के लिए एनओसी की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाये तथा एनओसी के लिए उनके माध्यम से पत्र भेजा जायें। उन्होने बडोदिया बिंदी में ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। 

इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, नगरपरिषद बडौदा के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सुमन, पीआईयू कार्यपालन यंत्री  अनिल पटेल, प्राचार्य बडौदा  नरेन्द्र जाट, सीएम राईज श्योपुर के प्राचार्य  अशोक खण्डेलवाल, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, तहसीलदार  दर्शन सिंह जाटव, सीएमओ बडौदा  मिलन पटेल, आरआई  दिव्यराज धाकड, उपयंत्री नगरपालिका  पवन गर्ग आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे