प्रभारी मंत्री ने किया सहरिया आदिवासी परिवार के घर पर भोजन



श्योपुर, 16 जनवरी 2025

मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने पनवाडा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत पीएम जनमन योजना के तहत आवास सहित अन्य स्कीम में लाभान्वित सहरिया आदिवासी परिवार के घर पर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर गृह स्वामी  गोरेलाल आदिवासी द्वारा प्रभारी मंत्री  शुक्ला का आदिवास परम्परा अनुरूप स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक मुकेश मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, कराहल भाजपा मंडल अध्यक्ष  हरनाथ देवरिया, पनवाडा सरपंच  रामअवतार आदिवासी ने भी भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर  महेश भारद्वाज,  हरिओम भूषण, मीडिया प्रभारी भाजपा  नरेश धाकड, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, सहायक संचालक मत्स्य  बीपी झसिया, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सीईओ जनपद  राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

प्रभारी मंत्री शुक्ला द्वारा इस अवसर पर अतिथि परम्परा के अनुरूप सहरिया आदिवासी परिवार से भेंट की गई तथा उन्हें फल, मिष्ठान आदि उपहार भेंट किये गये। 



Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण