आवास पंजीयन के लिए आधार से समग्र आईडी की ई-केवायसी करायें पीएम आवास योजना का सर्वे शीघ्र शुरू होगा



श्योपुर, 17 जनवरी 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में नाम जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे शीघ्र ही शुरू होने वाला है। इस संबंध में ऐसे हितग्राही जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत आगामी वर्षो में आवास का लाभ मिलना है, अथवा जिनके नाम पूर्व से सूची में नही है और नये नाम आवास प्लस की सूची में जोडे जाने है अर्थात आवास के लिए सर्वे में अपना नाम जुडवाना चाहते है, वे सभी आधार से समग्र आईडी की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा की स्थिति में आवास पोर्टल पर पंजीयन नही हो पायेगा। 

सीईओ जनपद श्योपुर  एसएस भटनागर ने बताया कि आवास प्लस का सर्वे एक-दो दिन में शुरू होने वाला है। ग्राम पंचायतो में सर्वेयर द्वारा सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जायेगे। इसके चलते पात्र ग्रामीणजन जो आवास के लिए अपना नाम सर्वे में जुडवाना चाहते है तथा आवास प्राप्त करना चाहते है, वे आधार की समग्र आईडी से ई-केवायसी आवश्यक रूप से करा लें। आधार से ई-केवायसी हितग्राही को स्वयं करानी होगी। सर्वेयर के रूप में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक नामांकित किये गये है। 

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण