कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ वंदेमातरम उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
श्योपुर, 02 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदेमातरम का गायन कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में किया।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशो के क्रम में वंदेमातरम गायन अवसर पर तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी परफोरमेन्स के आधार पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी पीएस राजपूत को दिसंबर माह में सीएम हेल्पलाइन निराकरण के लिए बेहतर कार्य करने तथा सीएमओ राधेरमण यादव को सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रशस्ती पत्र दिये गये। सीएमओ यादव का प्रमाण पत्र परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने प्राप्त किया। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्र नगदी की कार्यकर्ता श्रीमती संतोष बैरवा को शिशु सुपोषण के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। उनके द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग से गांव में कोई भी बच्चा सेम अथवा मेम श्रेणी में नही है। आंगनबाडी केन्द्र में शून्य से 6 माह तक के 07, 6 माह से 3 वर्ष तक के 36 और 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 37 बच्चे दर्ज है तथा सभी सामान्य है। आईआईटी मुम्बई एवं व्हील्स ग्लोबल फाउडेंशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत भी उक्त कार्यकर्ता द्वारा 13 बच्चों को विशेष देखरेख के लिए गोद लिया गया है।
Comments
Post a Comment