पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में आनन्द उत्सव का आयोजन आज से
श्योपुर, 13 जनवरी 2025
मध्यप्रदेश आंनद विभाग द्वारा आज 14 जनवरी से आनंद उत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे इसके अंतर्गत खेलकूद, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम आयोजित होगे। ग्राम पंचायत स्तर पर तीन-तीन पंचायतो के क्लस्टर बनाकर तथा नगर निकाय क्षेत्र में 3 स्थानों पर यह कार्यक्रम 14 से 28 जनवरी के बीच आयोजित होगे।
राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुदगल ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के क्रम में श्योपुर जिले में भी 109 क्लस्टरो पर आनन्द उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी।आनंद उत्सव, नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जायेगें। यह आयोजन तीन चरणों में होगे, प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों में, द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर एवं तृतीय चरण (वैकल्पिक) में जिला स्तर पर आयोजित किये जायेगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेअर रेस, पिठ्ठू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किये जा सकेंगें।
आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात् इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता आयोजन की गतिविधियों के फोटो, वीडियो पर आधारित होगी। आनंद उत्सव कार्यक्रम से जुड़े नागरिक, आनंदक, आयोजक भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जावेगी फ़ोटो प्रतियोगिता एवं वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 25000, द्वितीय स्थान के लिए 15000 एवं तृतीय स्थान के लिए 10000 पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। कोई भी इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in पर 05 फरवरी 2025 तक स्वयं की जानकारी सहित आयोजन की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेगे। प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम 3 फोटो एवं 2 वीडियो ही अपलोड कर सकेगे। वीडियो लगभग 2 मिनिट तथा फोटो का साईज 3 एमबी तक का हो सकता है। जिस नाम से फोटो, वीडियो अपलोड किया जायेगा, पुरस्कार की राशि उसी व्यक्ति को देय होगी। यदि एक ही फोटो, वीडियो एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा भेजा जाता है तो जिस व्यक्ति की एंट्री पहले होगी, चयनित होने पर पुरूस्कार उसी को प्रदान किया जावेगा।
Comments
Post a Comment