नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने दी शुभकामनाएँ
श्योपुर, 25 जनवरी 2025
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्योपुर जिले सहित सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। शुक्ला ने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश निरंतर विकास पथ की ओर अग्रसर है, इसमें हमें भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दें। इसी संकल्प के साथ हम सभी गणतंत्र दिवस पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनायें और अविस्मरणीय बनायें।
Comments
Post a Comment