कलेक्टर ने किया आवासीय विद्यालय का अवलोकन

 


श्योपुर, 13 जनवरी 2025

महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग अतंर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये। 

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद  राकेश शर्मा, बीईओ एसपी भार्गव, बीआरसी  अजय रावत तथा विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा महामहिम राज्यपाल के कराहल आगमन के दौरान एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम के संबंध में संपूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त मीणा को दिये।


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण