दो आरोपियों पर जिलाबदर की कार्यवाही
श्योपुर, 28 जनवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट किशोर कुमार कन्याल द्वारा दो आरोपियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के प्रतिवेदन पर न्यायालय जिला मजिस्टेªट से 27 जनवरी को पारित आदेश के अनुसार आरोपी राजेश पुत्र तेर सिंह भील निवासी नयागांव डूडीखेडा थाना बरगवा (दर्ज अपराध 05) एवं आरोपी रामजीलाल पुत्र रघुनाथ कीर निवासी माकडौद थाना मानपुर (दर्ज अपराध 08) को श्योपुर जिला एवं उसके निकटवर्ती जिले मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर की सीमाओं से 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया है।
Comments
Post a Comment