मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण स्थानीय कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से हितग्राही लाभान्वित सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण
श्योपुर, 27 जनवरी 2025
संविधान की विरासत संजोकर वंचितो के कल्याण को अग्रसर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन का आयोजन निषादराज भवन में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। गत 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ में प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा नगरपालिका श्योपुर द्वारा सफाई मित्रों को स्वास्थ्य किट प्रदान की गई।
निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री गिरधारी बैरवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानपुर सुमेर सिंह जादौन, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, सहायक संचालक सामाजिक न्याय सुश्री शशिकिरण इक्का, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, परियोजना अधिकारी एवं अभियान की नोडल श्रीमती राजेश शर्मा, सीएमओ राधेरमण यादव, सीईओ जनपद एसएस भटनागर, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शहर के सभी वार्डो में शिविर आयोजित किये गये तथा एक विशेष शिविर प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, कुल 24 शिविरो में 535 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सभी का सकारात्मक निराकरण करते हुए सभी 535 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा घर-घर जाकर लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिले में 28 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है, इसके लिए उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों की प्रंशसा करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राहियों को चिन्हित कर योजनाओं में शासन की मंशानुरूप लाभ देने की प्रक्रिया की गई है। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को निरंतर रूप से लाभ देने का प्रयास जारी है। इस अवसर पर उन्होने शासन द्वारा सायबर तहसीलो की स्थापना एवं ई-रजिस्ट्री की प्रक्रिया को जनउपयोगी बताते हुए कहा कि इससे कार्यो में सरलता हुई है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 236 शिविरो का आयोजन पंचायत स्तर किया जाकर 27 हजार 84 लोगों को लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की गई। उन्होने कहा कि सरकार निरंतर रूप से लाभ प्रदान कर रही है, वर्तमान समय में पात्र होने वाले हितग्राहियों को भी अभियान चलाकर लाभ दिया जा रहा है।
भाजपा जिला महामंत्री गिरधारी बैरवा ने कहा कि सरकार वंचितो को लाभ देने का कार्य कर रही है। अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिनमें लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एव माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य चौहान ने किया।
सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका श्योपुर द्वारा श्री शिवराम दरोगा, भगवान दास दरोगा, अर्जुन, रामदास, अर्जुन डागर, श्री मनोज, भोला, सुरेश, श्री नेहरू, मंगल आदि सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
प्रतीकात्मक रूप से हितलाभ का वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। नगरपालिका द्वारा श्रीमती जुबेदा पत्नि साजिद को नामांतरण आदेश प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग की ओर से वंशिका प्रजापति पुत्री योगेश प्रजापति, प्राजंलि प्रजापति पुत्री दीपक वर्मा, तनिष्का प्रजापति पुत्री राम वर्मा को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया। श्रीमती गुलाब बाई आदिवासी कलारना को कल्याणी पेंशन, विश्राम सिंह धाकड एवं रामरतन गुर्जर निवासी ढेगदा को इंदिरा गांधी पेंशन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। श्रीमती भरोसी आदिवासी एवं श्रीमती उषा आदिवासी को आवास योजना अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही श्रीमती मनीषा मीणा, मोनू मीणा एवं श्रीमती मारिया को ई-संबल कार्ड प्रदान किये गये।
Comments
Post a Comment