कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपैड स्थल का किया अवलोकन
श्योपुर, 13 जनवरी 2025
महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होने हेलीपेड स्थल से एकलव्य आवासीय विद्यालय तक के मार्ग का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी ईई विष्णु भगवान अग्रवाल, सीमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार सहित पीएचई, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment