असुरक्षित कुए एवं खुले बोरवैल पर कार्यवाही करने के निर्देश वाहन चालको के लिए परिवहन विभाग लगायेगा नेत्र परीक्षण शिविर कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित

 




श्योपुर, 07 जनवरी 2025

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को निर्देश दिये कि असुरक्षित कुओ एवं खुले बोरवैल के संबंध में संबंधितो पर शासन निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा असुरक्षित कुओ और खुले बोरवैलो को पाटने अथवा सुरक्षित रूप से ढकने का कार्य किया जायें। इसके साथ ही पीएचई विभाग को निर्देश दिये गये कि शासकीय बोरवैल का सर्वे कराये जाये तथा खुले बोरवैल होने पर संबंधित निर्माण एजेंसियों पर कार्यवाही की जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कराहल एवं विजयपुर के एसडीएम सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल रहें। 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विष्णु भगवान अग्रवाल को निर्देश दिये कि श्योपुर-विजयपुर-गोरस एवं श्यामपुर स्थित रेस्टहाउस के नवीनीकरण के लिए स्टीमेंट बनाये जाये तथा इन रेस्टहाउस का रिनोवेशन कराया जायें। पीएम जनमन योजना की समीक्षा के दौरान शत प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान, आधार, जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को निर्देश दिये कि माह के अंत तक वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायें तथा ब्लड बैंक की स्टोरेज क्षमता अनुसार एक ही दिन में 600 यूनिट ब्लड कलेक्शन का लक्ष्य रखकर रक्त संग्रहण किया जायें। उन्होने कहा कि एक साथ एक ही दिन श्योपुर, बडौदा, विजयपुर और कराहल में शिविर आयोजित किये जा सकते है। 

सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल ने बताया कि ब्लड बैंक में 600 यूनिट स्टोरेज की क्षमता है तथा औसतन एक माह में 400 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है, जिसे कैम्प तथा ऑन कॉल डोनर के माध्यम से पूर्ण किया जाता है। उन्होने बताया कि पिछले साल कैम्पो के माध्यम से 1300 यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया था। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रजनी कुशवाह ने जानकारी दी कि वाहन चालको के लिए बस स्टैण्ड श्योपुर पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में भी शासकीय वाहन चालको सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार 14 जनवरी को आईकैम्प लगाया जायेगा। बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।  

Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे