विजन डॉक्यूमेंट के लिए जन संवाद कार्यक्रम आज
श्योपुर, 05 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में विजन डाक्यूमेंट के लिए जन संवाद कार्यक्रम आज 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वागीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिको की आंकाक्षाओ, विचारों और प्राथमिकताओं को जिला स्तर पर विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जायेगा। जन संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक, नगरीय एवं ग्रामीण निकायो के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि शामिल रहेंगे।
Comments
Post a Comment