शीतलहर के चलते साढे दस बजे से संचालित होंगे स्कूल

 


श्योपुर, 06 जनवरी 2025

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठवी तक की कक्षाओं का संचालन समय परिवर्तित करते हुए प्रातः साढे दस बजे से कक्षायें संचालन करने के संबंध में समय निर्धारित किया गया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी  एम एल गर्ग ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय एवं अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठवी तक की कक्षाओं का संचालन परिवर्तित समय प्रातः साढे दस बजे से किया जायेगा। परीक्षा का संचालन समय पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही रहेगा।  


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे