मतदाता सूचियों के प्रकाशन को लेकर राजनैतिक दलो की बैठक आज
श्योपुर, 05 जनवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिला अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधियो की बैठक आज 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढवाल ने बताया कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्य संपादित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है।
Comments
Post a Comment