पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश
श्योपुर, 06 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभागों मंे लंबित पेंशन प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाये। जन्मतिथि संशोधन से संबंधित मामले डायरेक्टर ऑफ ट्रेजरी को ऑनलाइन भेजे जायें। बैठक में डीएफओ कूनो आर थिरूकुरल, डीएफओ सामान्य करण सिंह, ंजिला पेंशन अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया, सहायक पेेंशन अधिकारी गिर्राज कुमार शर्मा सहित जिन विभागों में पेंशन प्रकरण लंबित हैं उनके अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि तकनीकी कारणों से लंबित पेंशन प्रकरण के मामले पेंशन विभाग के सहयोग से वरिष्ठ कार्यालयों से निराकृत कराये जायें तथा सामान्य प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग के 3, कूनो के 2 डीएफओ सामान्य के 7 तहसील विजयपुर के 3 सीईओ कराहल के 4 तहसील श्योपुर के 2 कृषि विभाग के 2 तथा पीएचई का 1 पेंशन प्रकरण लंबित है। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी।
Comments
Post a Comment